दुर्ग : छत्तीसगढ़ में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सुपेला थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक हुक्का बार पर छापा मारकर दुकानदार सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से हुक्का, फ्लेवर, तंबाकू युक्त सामग्री और अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस ने मौके से कुल 9,000 रुपए कीमत की सामग्री जब्त की है और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मूखबिर की सूचना पर मौर्या टॉकीज के पास छापा
घटना 8 अक्टूबर 2025 की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चौहान स्टेट रॉक एंड रोल फर्स्ट फ्लोर, मौर्या टॉकीज के पास, सुपेला दुर्ग में एक दुकानदार राजकुमार मुगम अपने दुकान में टेबल-कुर्सी लगाकर अवैध रूप से हुक्का बार चला रहा है। सूचना पर थाना सुपेला की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड (छापा) मारा। पुलिस के पहुंचते ही हुक्का पी रहे कुछ युवक भागने की कोशिश करने लगे, जबकि तीन युवक मौके पर ही हुक्का पीते हुए पकड़े गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अमित खत्री (19 वर्ष), निशांत नायक (25 वर्ष) और श्रेयांश चंद्राकर (24 वर्ष) बताए। तीनों युवक दुर्ग शहर के निवासी हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई
अवैध रूप से हुक्का बार संचालित कर रहा था दुकानदार
पुलिस जांच में पता चला कि हुक्का बार राजकुमार उर्फ सन मुगम (32 वर्ष), निवासी बालाजी नगर वार्ड क्रमांक 30, राम मंदिर के पीछे, थाना खुर्सीपार द्वारा संचालित किया जा रहा था। वह अपने दुकान में युवाओं को बैठाकर फ्लेवर हुक्का और तंबाकू युक्त सामग्री किराये पर उपलब्ध कराता था। पुलिस ने मौके से चार हुक्का पॉट (दो बड़े, दो छोटे), तीन डिब्बे विभिन्न फ्लेवर के मिक्स तंबाकू, सिल्वर क्वॉइल पेपर (3 नग) और करीब आधा किलो लकड़ी का कोयला बरामद किया। जब्त की गई कुल सामग्री की कीमत लगभग ₹9,000 आंकी गई है।
सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज
थाना सुपेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 1199/2025 दर्ज किया है। यह मामला धारा 21(क), 21(ख), 4(क), सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
थाना प्रभारी और टीम का विशेष योगदान
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला विजय यादव के नेतृत्व में टीम ने उत्कृष्ट कार्य किया। इसमें उप निरीक्षक चितराम ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक अमरदास गंगेले, आरक्षक धर्मेंद्र सूर्यवंशी और आरक्षक बसंत मढारिया की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के विरुद्ध जारी सघन अभियान का हिस्सा है और भविष्य में भी ऐसे अवैध कारोबारों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
शहर में बढ़ रही थी हुक्का बार की शिकायतें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से सुपेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों में हुक्का बार चलने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। खासकर कॉलेज छात्रों और युवाओं में फ्लेवर हुक्का पीने का चलन तेजी से बढ़ा था। इन हुक्का बारों में नाबालिगों की मौजूदगी की भी आशंका जताई जा रही थी। सुपेला पुलिस ने बताया कि ऐसे किसी भी स्थान को बख्शा नहीं जाएगा जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक और अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं।
ये भी पढ़े : अज्ञात कारणों से युवक ने लगाया फांसी,जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का संदेश — युवाओं को नशे से दूर रखें
थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि नशे का सेवन और उसका कारोबार समाज के लिए खतरनाक प्रवृत्ति है। पुलिस लगातार नशा मुक्त दुर्ग अभियान के तहत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में हुक्का बार, तंबाकू या नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार होता दिखाई दे, तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। दुर्ग पुलिस ने साफ किया है कि यह केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में ऐसे सभी अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। शहर के प्रमुख बाजारों, कैफे और रेस्टोरेंट्स में पुलिस की सतत निगरानी रखी जाएगी।
Comments