14 घरों मे चोरी मामले में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार

14 घरों मे चोरी मामले में शामिल दूसरा आरोपी गिरफ्तार

सरगुजा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी कुनाल सिन्हा साकिन मैनपाट नर्मदापुर बरिमा थाना कमलेश्वरपुर हाल मुकाम सुभाषनगर बनारस रोड थाना गांधीनगर द्वारा दिनांक 06/10/25 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी अंजलीघोष के किराया का मकान में निवास करता है कि प्रार्थी एवं अन्य किरायेदार दशहरा मे अपने घर गए हुए थे, उसी बीच दिनांक 04/10/25 के देर रात प्रार्थी सहित अन्य कुल 14 रूमो में चोरी की घटना हुई है जिसमे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग अलग रूम से घडी, 02 पुराना मोबाइल फोन, ब्लूटूथ नैकबैंड, ब्लेजर, और जुता, LCD टीवी, वुफर, 10 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, HP लैपटाप और 500/- रुपये नगद, HP का लैपटाप और पंखा, व्हाइट ड्रेस 03 नग, 4500 रुपये नगद गैस सिलेण्डर टी शर्ट लोवर, 35 हजार रुपये नगद व 1 फोन चोरी होना बताये है, मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 580/25 धारा 331(4), 305(ए) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। एवं पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा मामले के मुख्य आरोपी अक्षय पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर अपने साथी दीपक सोनवानी के साथ मिलकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया था, जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी को प्रकरण मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया एवं मामले मे शामिल दूसरे आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - वक्त था निखरने का, ईमानदारी बिखर गई

पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल अन्य आरोपी दीपक सोनवानी का पता तलाश कर पकड़कर पूछताछ किये जाने पर आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक सोनवानी आत्मज स्व. केंदरु सोनवानी उम्र 25 वर्ष साकिन गांधीनगर छठ तालाब के पास थाना गांधीनगर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर घटना दिनांक को पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अक्षय पटेल के साथ मिलकर मोटरसायकल से मौक़े पर जाकर चोरी की घटना मे शामिल होना स्वीकार किया गया, एवं चोरी के सामान को पूर्व मे गिरफ्तार आरोपी अक्षय पटेल द्वारा ले जाना बताया गया जो पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे धारा 238, 3(5) बी. एन. एस जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी आरक्षक अतुल शर्मा, राहुल सिंह, रमन मण्डल सक्रिय रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments