रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी ,जानिए कब रिलीज होगी सीरीज?

रानी भारती के किरदार में हुमा कुरैशी ,जानिए कब रिलीज होगी सीरीज?

नई दिल्ली :  महारानी (Maharani OTT Release) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की पॉपुलर पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है। इसमें उन्होंने रानी भारती (Rani Bharti) का किरदार निभाया है। इस सीरीज के सारे सीजन को दर्शकों ने वैसे ही प्यार दिया जैसा पहले सीजन में रानी भारती का स्वागत किया गया। अब एक बार फिर अगली कड़ी के साथ महारानी वापसी करने वाली है।

 तहलका मचाने वापस आ रही रानी भारती

महारानी 4 (Maharani Season 4) की अनाउंसमेंट हो गई है और गुरुवार को मेकर्स ने ट्रेलर के साथ इसकी ओटीटी रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी की। सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस बार कहानी बिहार की सीमाओं को पार करते हुए सीधे दिल्ली की राजनीति में उतरती है। हुमा कुरैशी द्वारा अभिनीत इस सीरीज की मुख्य नायिका रानी भारती न सिर्फ बिहार की, बल्कि पूरे देश की राजनीति में तहलका मचाने की तैयारी में है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ दी जानकारी

सीरीज 7 नवंबर से ओटीटी पर मौजूद रहेगी। ट्रेलररिलीज करते हुए, निर्माताओं ने कैप्शन में लिखा, "शेरनी अपने घर की रक्षा के लिए लौट आई है! रानी अपनी अब तक की सबसे बड़ी लड़ाई के लिए तैयार है।"

 ट्रेलर में, हुमा विपिन शर्मा द्वारा अभिनीत प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहती हैं, "मेरे दुश्मन से हाथ मिलाओ और मैं तुम्हारी सत्ता छीन लूंगी।" बाद में, उन्हें राज्यों तक सीमित रहने के बजाय राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है।

 अमित सियाल ने निभाया धांसू रोल

निर्देशक सुभाष कपूर ने एक बार फिर अपने विशिष्ट व्यंग्य और तीखे संवादों से इस सीरीज में जान फूंक दी है। हुमा कुरैशी के साथ अमित सियाल, कनीकुसरुति, विपिन शर्मा, विनीत कुमार और प्रमोद पाठक जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं। इन सभी ने अपने-अपने किरदारों से कहानी को मजबूती दी है। खासकर एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी के रूप में अमित सियाल का अभिनय इस सीरीज की रीढ़ साबित हो रहा है। पिछले सीजन में रानी सीएम बन गई थी। इस सीजन की कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments