दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिला ग्रन्थालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दंतेवाड़ा जिला प्रभारी केबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने शनिवार मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "आत्मनिर्भर भारत" विज़न पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक, उत्पादन और नवाचार के नए युग में प्रवेश कर चुका हैं।कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के जरिये भारत को रक्षा क्षेत्र में मिली आत्मनिर्भरता को सशक्त प्रतीक के रूप में स्थापित किया है।इस ऑपरेशन में भारतीय निर्मित हथियारों,स्वदेशी तकनीक और आधुनिक सैन्य उपकरणों ने निर्णायक भूमिका निभाई।उन्होंने कहा कि अब भारत अपनी सुरक्षा के लिए किसी पर निर्भर नहीं है, बल्कि वैश्विक सुरक्षा संरचना में निर्णायक भूमिका निभा रहा है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं और नवप्रवर्तकों से भारत में ही जेट इंजन विकसित करने का आग्रह किया है। साथ ही, उन्होंने बताया कि भारत जल्द ही अपना “मेड इन इंडिया” सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च करेगा, जो 2025 तक तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा।मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वे भारत के अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और डिजिटल सिस्टम विकसित करें।उन्होंने कहा कि भारत अब डिजिटल डेटा, संचार और साइबर सुरक्षा में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अग्रसर हैं। प्रेसवार्ता में विधायक चैतराम अटामी,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा एवं अन्य पदाधिकारी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।



Comments