रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बीच सड़क पर केक काटने का मामला सामने आता रहा है. इस बार स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के निज सचिव राजेंद्र दास ने अपनी पत्नी का जन्मदिन सड़क पर मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा कि सड़क पर लग्जरी कार की बोनट पर राजेंद्र की पत्नी ने केक काटा, इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई. स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव राजेंद्र दास की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी के विशेष निज सहायक और भाजपा नेता राजेंद्र दास सड़क पर खुलेआम पत्नी का जन्मदिन मना रहे हैं. पटाखों और आतिशबाजी के बीच सड़क को निजी जागीर बना दिया गया. क्या हाईकोर्ट का नियम सिर्फ आम जनता के लिए है? भाजपा नेताओं और उनके सहायकों पर कानून लागू नहीं होता क्या?
https://x.com/INCChhattisgarh/status/1976679990671331413?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1976679990671331413%7Ctwgr%5E0b56e635176436b10c2c6143810adf5c517c2194%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fministers-personal-secretary-celebrates-wifes-birthday-on-road-congress-shares-video%2F



Comments