नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन) का विधायक दीपेश साहू ने किया भूमिपूजन

नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन) का विधायक दीपेश साहू ने किया भूमिपूजन

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे :  बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र स्थित पीजी कॉलेज परिसर मे प्रस्तावित नालंदा परिसर (सेंट्रल लाइब्रेरी-सह-रीडिंग जोन) का भूमिपूजन बेमेतरा विधायक दीपेश साहू द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और नारियल तोड़कर किया गया। लगभग ₹4 करोड़ 71 लाख की लागत से बनने वाला यह अत्याधुनिक 250 सीटर लाइब्रेरी परिसर बेमेतरा शहर के विद्यार्थियों और ज्ञानप्रेमी नागरिकों के लिए एक नया अध्ययन केंद्र साबित होगा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है 

भूमिपूजन के पश्चात विधायक दीपेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेमेतरा में निरंतर विकास कार्यों की स्वीकृति दी जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने जनसेवा और शिक्षा सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।”साहू ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा नालंदा परिसर युवाओं के लिए अध्ययन और आत्मविकास का केन्द्र बनेगा। विद्यार्थी इसका अधिकतम लाभ लेकर अपना भविष्य संवारें।” उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि नालंदा परिसर का निर्माण समयपूर्व और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए ताकि यह परिसर शहर की शैक्षणिक गरिमा के अनुरूप विकसित हो सके। विधायक साहू ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी धरातल पर उतार रहे हैं। जैसे प्राचीन तक्षशिला और नालंदा विश्वविद्यालयों ने विश्व को दिशा दी, वैसे ही प्रदेश सरकार नई पीढ़ी को ज्ञान और अवसर प्रदान करने निरंतर कार्य कर रही है।”उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णु देव साय ने पीएससी घोटाले की जांच कराकर युवाओं के साथ न्याय सुनिश्चित किया।

कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा नगर पालिका के पार्षदगण पंचू साहू विकाश तम्बोली गौरव साहू नीतू कोठारी निखिल साहू आकिब मलकानी चांदनी रोशन दत्ता राजकुमार खांडे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमेश्वर वर्मा संदीप यादव प्रेमलता नेमा गुप्ता रेवा राम निषाद मीनू पटेल दीनानाथ साहू राकेश वर्मा कमलेश वर्मा शिक्षक जीतेन्द्र कुमार बारले बिआर सर खान सर दुर्गा खांडेल डॉ डोसन साहू राजश्री साहू नर्मदा खुटियारे पुन्नी कवेटिया पायल साहू नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षाविद्, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News