सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम गुमगरा कला में एक अधेड़ महिला की पानी में डुबने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजकेली यादव पति बहादुर यादव उम्र 65 वर्ष निवासी गुमगराकला 12 अक्टूबर की सुबह तकरीबन 5 बजे शौच के लिए घर से निकली थी । देर तक वापस नहीं लौटी। पिता के बताने पर पुत्र लोकेश्वर यादव अपने मां की पता तलाश करते तालाब के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी मां पानी में डुब कर फौत कर चुकी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - जनसंपर्क बना कर { हाथ } संपर्क है
हादसे की इतिला थाना लखनपुर में दी गई। पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतुला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। तथा मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अधेड़ महिला का पैर फिसल गया होगा और पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई।

Comments