खरोरा : खरोरा नगर इन दिनों अव्यवस्थित पाइप लाइन खुदाई के कारण अव्यवस्था का केंद्र बना हुआ है। दीपावली का पर्व नज़दीक है, ऐसे में लोग अपने घरों की साफ-सफाई, रंग-रोगन और छोटे-मोटे सुधार कार्यों में जुटे हुए हैं। लेकिन नगर में चल रही अव्यवस्थित पाइप लाइन खुदाई ने आम नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।नगरवासियों का कहना है कि यह काम यदि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों के मार्गदर्शन में होता, तो जनता को इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। वर्तमान में मजदूर पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे हैं, परंतु कार्य स्थल पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं है। जगह-जगह आधा-अधूरा कार्य पड़ा है, जिससे धूल-मिट्टी और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
सूत्रों के अनुसार, पाइप लाइन बिछाने के दौरान आवश्यक तकनीकी मानकों की अनदेखी की जा रही है। जहां रेत का उपयोग पाइप की सुरक्षा और लीकेज की पहचान में मददगार होता है, वहीं यहां बिना उचित स्टीमेट और निगरानी के काम किया जा रहा है। मजदूरों से जब पूछताछ की गई तो उनके पास किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं थी।
नगरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि दीपावली से पहले नगर की सड़कों की दुर्दशा पर ध्यान दिया जाए, खुदाई कार्यों को व्यवस्थित ढंग से पूरा कराया जाए और संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
Comments