सपना के कार्यक्रम में बवाल,कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश..आयोजकों ने की टीम से मारपीट और लूट

सपना के कार्यक्रम में बवाल,कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश..आयोजकों ने की टीम से मारपीट और लूट

कोरबा : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का पहली बार ऊर्जा नगरी कोरबा में हुआ कार्यक्रम अव्यवस्थाओं और हंगामे की भेंट चढ़ गया। पहली ही यात्रा में सपना ने कोरबा का जो अनुभव लिया, वह कड़वा साबित हुआ। सपना ने एसपी को दिए अपने लेटर में बताया है कि देर रात जश्न रिसोर्ट में हुए कार्यक्रम के बाद जब सपना अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी रात को साढ़े 12-1 बजे चार लोगों ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी। सपना के अनुसार, उनकी टीम के साथ मारपीट की गई और भीड़ उकसाकर माहौल बिगाड़ा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि यदि रिसोर्ट मालिक करणदीप समय पर मदद न करते और पुलिस टीम न पहुंचती, तो कोई अनहोनी हो सकती थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

इस घटना के बाद जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप ने चारों आरोपी कार्यक्रम आयोजक अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा, सुजल अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि इन लोगों ने सपना की टीम पर कार्यक्रम से अधिक पैसे लेने का आरोप लगाते हुए मारपीट की, रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी का DVR और 10,000 नकद लूट लिए। करीब सात लाख रुपये का नुकसान बताया गया है।

करणदीप ने अपने भाई और स्टाफ से मारपीट का भी आरोप लगाया है। दुसरी ओर अनिल द्विवेदी की शिकायत पर मारपीट, लूट का अपराध होटल संचालक और उसके भाई के खिलाफ दर्ज किया गया है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments