ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली जब भारत के खिलाफ जीत की राह पर तेजी से आगे बढ़ रही थीं, तभी स्नेह राणा ने मैदान पर कर दिखाया ऐसा कारनामा, जिसे टूर्नामेंट का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है।श्री चरणी की गेंद पर आगे झुककर राणा ने हवा में लपक लिया बेमिसाल कैच, जिसके बाद मैच अंपायरों ने टीवी रीप्ले से जांच कर उन्हें आउट करार दिया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 13वें मुकाबले में रविवार, 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। भारत के 331 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली एकतरफा अंदाज़ में खेल रही थीं और भारतीय गेंदबाज़ों पर हावी दिख रही थीं।
लेकिन 38वें ओवर में गेंदबाजी करने आई श्री चरणी ने इस ओवर में भारत को बड़ी सफलता दिलाई जोकी संभव हो पाई स्नेह राणा के कमाल से। ओवर की पांचवीं गेंद पर हीली ने कवर और पॉइंट की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की, गेंद हवा में उछली और तभी पॉइंट में खड़ी स्नेह राणा ने आगे की ओर शानदार डाइव लगाकर गेंद को जमीन से कुछ इंच ऊपर ही लपक लिया। मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ियों को कुछ पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि राणा ने सचमुच कैच पकड़ लिया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
अंपायरों ने तुरंत टीवी रीप्ले मंगवाया, जिसमें साफ दिखा कि गेंद जमीन को नहीं छुई थी। रीप्ले के बाद जैसे ही हीली को आउट करार दिया गया, भारतीय टीम खुशी से झूम उठी। इस कैच ने न सिर्फ हीली की 142 रनों की धमाकेदार पारी को विराम दिया, भारत भले ही यह मैच नहीं जीत पाया लेकिन स्नेह राणा के इस जबरदस्त कैच ने भारत को मैच में वापसी का मौका जरुर दिया था।
स्नेह राणा का यह कैच सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया। फैंस इसे "टूर्नामेंट का बेस्ट कैच" बता रहे हैं। वहीं हीली की पारी में 21 चौके और 3 छक्के शामिल थे और वह आउट होने से पहले टीम को लगभग जीत की दहलीज तक ले आई थीं।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल(75) और स्मृति मंधाना(80) की तगड़ी शुरुआत के बदौलत 330 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय पारी में एन्नाबेल सदरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली के 142 रन की कप्तानी पारी की मदद से यह लक्ष्य 6 गेंद शेष रहते हासिल कर इतिहास रच दिया। यह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज साबित हुआ।
Comments