सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,SECL ने निकाली 595 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,SECL ने निकाली 595 पदों पर भर्ती,ऐसे करें आवेदन

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में जूनियर ओवरमैन और माइनिंग सरदार पदों पर भर्ती निकाली है। इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जिसमें एप्लिकेशन प्रोसेस, चयन प्रक्रिया, फीस, तारीख, पात्रता और अन्य जानकारी दी गई है। इसलिए इसे पढ़ने के बाद ही फॉर्म भरने की सलाह उम्मीदवारों को दी जाती है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट www.secl.cil.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। डेडलाइन खत्म होने के बाद फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूनिट एचआर ऑफिसर द्वारा आवेदन की फॉरवर्डिंग  1 लेकर 5 नवंबर तक चलेगी। रिजेक्ट किए आवेदनों को प्रस्तुत करने की तारीख 6 नवंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच निर्धारित की गई है। यूनिट एचआर ऑफिसर द्वारा चयनित उम्मीदवार की फाइनल लिस्ट 11 नवंबर से लेकर 15 नवंबर के बीच तैयार की जाएगी। एजीएम द्वारा एप्लीकेशन फॉरवर्डिंग की तारीख 16 से लेकर 18 नवंबर होगी। रिक्त पदों की संख्या कुल 595 है। जिसमें से माइनिंग सरदार के लिए 283 और जूनियर ओवरमैन के लिए 332 पद खाली हैं। जनरल के लिए 463, एसटी के लिए 44 और एससी के के लिए 88 पद रिजर्व किए गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जो कल 100 अंकों का होगा। एग्जाम ऑफलाइन मोड (ओएमआर बेस्ड) में आयोजित किए जाएंगे। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। मानसिक योग्यता, मात्रात्मक योग्यता और तार्किक तर्क से संबंधित 20 प्रश्न, सीईएल और एसईसीएल  नॉलेज और सामान्य जागरूकता से संबंधित 20 अंक, विज्ञान ज्ञान (खनन माइनिंग सरदार/ओवरमैट) संबंधित विषय से जुड़े 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में 35% और एससी/ एसटी को 30% अंक लाना अनिवार्य होगा। इसमें प्राप्त स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

कौन भर सकता है फॉर्म?

माइनिंग सरदार पद के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से दसवीं पास होना अनिवार्य है। जूनियर ओवरमैन के लिए माइनिंग इंजीनियर में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना जरूरी है। माइनिंग सरदार के लिए अंडरग्राउंड माइनिंग में 3 वर्ष और जूनियर ओवरमैन  के लिए 1 साल का पोस्ट डिप्लोमा प्रेक्टिकल अनुभव होना जरूरी है। इसके अलावा माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट, ओवरमैन सर्टिफिकेट, फर्स्ट एड सर्टिफिकेट और गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट की जरूरत भी पड़ेगी।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  2. होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  3. लॉग इन करने के बाद आवेदन पत्र को भरें। शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य जानकारी सही-सही दर्ज करें।
  4. फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज को सही साइज और फॉर्मेट में अपलोड करें।
  5. सारी जानकारी अच्छे से चेक करने के बाद आवेदन पत्र को जमा करें।
  6. इसके बाद यूनिट एचआर ऑफिसर द्वारा एप्लीकेशन को वेरीफाई किया जाएगा और इसे एजीएम को फॉरवर्ड किया जाएगा।
  7. अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

ये रहा नोटिफिकेशन 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments