भारत दौरे पर आईं कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने जयशंकर से की मुलाकात

भारत दौरे पर आईं कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने जयशंकर से की मुलाकात

भारत दौरे पर आईं कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद (Anita Anand) ने सोमवार को भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस बैठक में दोनों देशों ने आपसी भरोसा बहाल करने और बहु-क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करने के संकल्प को दोहराया. इस बैठक की शुरुआत करते जयशंकर ने कहा, ‘आज की हमारी बैठक उन रचनात्मक चर्चाओं को आगे बढ़ाती है जो हाल के महीनों में टेलीफोन वार्ताओं के माध्यम से हुई हैं.’ उन्होंने कहा, ‘भारत–कनाडा संबंध पिछले दो महीनों में लगातार प्रगति कर रहे हैं. हम अपने साझेदारी तंत्र को फिर से सक्रिय और सशक्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं.’

जयशंकर ने बताया कि हाल में दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSAs) के बीच हुई बातचीत ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं को सुलझाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है. उन्होंने कहा, ‘जब हम कनाडा को देखते हैं तो हमें एक पूरक अर्थव्यवस्था, खुला समाज, विविधता और बहुलतावाद दिखाई देता है, जो हमारे घनिष्ठ सहयोग की नींव है.’

विदेश मंत्री ने बताया कि दोनों देशों ने व्यापार, निवेश, नागरिक परमाणु सहयोग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार किया है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

जयशंकर ने साझा वैश्विक लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भारत और कनाडा की विश्व मामलों में सक्रिय भूमिका की लंबी परंपरा रही है. हम दोनों G20 और कॉमनवेल्थ के सदस्य हैं. इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में हमारी समानता और सहयोग उल्लेखनीय है. हम प्रभावी बहुपक्षवाद, जलवायु कार्रवाई और SDG 2030 एजेंडा के प्रबल समर्थक हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज की अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में जोखिम कम करने (‘de-risking’) की ज़रूरत है, जिसके लिए हम अधिक गहराई और विविधता वाले साझेदारी ढांचे को विकसित करना चाहते हैं.’

जयशंकर से क्या बोलीं अनीता आनंद?

इस बैठक के दौरान कनाडाई विदेश मंत्री अनीता आनंद ने भारत में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘नमस्ते, आज सुबह मिले इस आत्मीय स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम यहां नई दिल्ली  में भारत–कनाडा संबंधों को और आगे बढ़ाने के लिए आभारी हैं.’ उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की G7 सम्मेलन में मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सहयोग पर सार्थक चर्चा हुई थी. आनंद ने कहा, ‘प्रधानमंत्री कार्नी को प्रधानमंत्री मोदी का G7 सम्मेलन में स्वागत करते हुए प्रसन्नता हुई, जहां दोनों के बीच हुई बातचीत ने आज की हमारी बैठक की दिशा तय की.’

कनाडाई मंत्री ने कहा कि बैठक के दौरान दोनों देश संयुक्त बयान पर चर्चा करेंगे, जो व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों को समेटेगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को ऊंचा उठाना और इसे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ाना है.’जयशंकर के सुरक्षा सहयोग संबंधी वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए आनंद ने कहा, ‘मैं सुरक्षा संवाद पर आपकी बातों की सराहना करती हूं. हाल ही में हमारे अधिकारियों के बीच सुरक्षा और कानून प्रवर्तन को लेकर हुई बैठक बेहद उपयोगी रही, और यह संवाद आगे भी जारी रहेगा.’

उन्होंने कहा कि दोनों देश इस बात पर सहमत हैं कि संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, ‘यह संयुक्त बयान हमारी दोबारा जुड़ाव की योजनाओं को स्पष्ट करेगा और यह संदेश देगा कि भारत और कनाडा दोनों दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, खासकर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में.’

अनीता आनंद ने अपनी बात ‘धन्यवाद’ के साथ समाप्त करते हुए कहा, ‘हम आगे की बातचीत को लेकर उत्साहित हैं.’

अनीता आनंद की ताबड़तोड़ मुलाकात

भारत यात्रा के दौरान अनीता आनंद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से भी मुलाकात करेंगी. इसके बाद वह सिंगापुर और चीन की यात्रा पर जाएंगी, जो कनाडा की इंडो-पैसिफिक रणनीति का हिस्सा है. कनाडा की विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत यात्रा के दौरान चर्चाएं रणनीतिक सहयोग, व्यापार विविधीकरण, ऊर्जा परिवर्तन और सुरक्षा मुद्दों पर केंद्रित रहेंगी.

ये भी पढ़े : पाकिस्तान में हिंसक झड़पों के बाद शांति की कोशिशें,सरकार और टीएलपी के बीच बातचीत शुरू

दिल्ली के अलावा अनीता आनंद मुंबई भी जाएंगी, जहां वे भारतीय और कनाडाई व्यापारिक समुदायों से मुलाकात करेंगी. इस दौरान दोनों देशों के बीच निवेश, रोजगार सृजन और आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी. यह दौरा इस बात का संकेत है कि भारत और कनाडा अब मतभेदों को पीछे छोड़कर एक नए, व्यावहारिक और भरोसेमंद साझेदारी युग की ओर बढ़ रहे हैं.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News