द्रिक पंचांग के अनुसार, 14 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि रहेगी. साथ ही पुनर्वसु नक्षत्र, पुष्य नक्षत्र, सिद्ध योग, साध्य योग, कौलव करण, तैतिल करण और गर करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा मंगलवार को चंद्र ग्रह का गोचर भी हो रहा है. आइए अब जानते हैं 14 अक्टूबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन में यदि कोई परेशानी चल रही है तो उसका आप समाधान निकाल लेंगे. उम्मीद है कि आने वाला समय आपके लिए खुशनुमा रहेगा.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातकों के लिए ये दिन रिश्ते के संदर्भ में थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है क्योंकि आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां या लड़ाई होने की आशंका है.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातकों को अपने साथी को समझने की आवश्यकता है, नहीं तो आप दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाएगा. इसके अलावा आपकी मंगलवार को उनसे लड़ाई भी होगी.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा
कर्क राशि
शादीशुदा कर्क राशि के जातक मंगलवार की शाम जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं, जिस दौरान आप एक-दूसरे से मन की बातें करेंगे.
सिंह राशि
विवाहित सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का आगमन होगा. आपके और आपके पार्टनर के बीच भरपूर रोमांस होगा, जिसका दोनों लुफ्त उठाएंगे.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातकों के सामने कोई बड़ी परेशानी आ सकती है. इस मुश्किल घड़ी में आप खुद को अकेला पाएंगे और परेशान रहेंगे. हालांकि, इसका असर आपकी शादी पर भी पड़ेगा.
तुला राशि
कुछ सिंगल जातक विवाह के बंधन में बंध सकते हैं. वहीं, जिन तुला राशि के लोगों की शादी हो चुकी है, उनके जीवन में किसी इंसान का आगमन होगा, जिसके साथ ही आपकी परेशानियां बढ़ जाएंगी.
वृश्चिक राशि
जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके रिश्ते में बार-बार तनाव बढ़ने की आशंका है. यदि इस दौरान आपने अपने साथी का साथ नहीं निभाया तो आप दोनों का रिश्ता टूटने की कगार पर भी आ सकता है.
धनु राशि
सिंगल धनु राशि के जातकों के जीवन में मंगलवार की शाम किसी खास का आगमन हो सकता है. वहीं, जो लोग शादीशुदा हैं, उनका दिन सामान्य रहेगा. न तो कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिलेगी और न ही कोई बड़ा संकट प्रेम जीवन में आएगा.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, जिस कारण दिनभर मूड खराब रहेगा.
ये भी पढ़े : आज ये मूलांक वाले रहेंगे भाग्यशाली,पढ़ें मूलांक 1 से 9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष
कुंभ राशि
दिन की शुरुआत विवाहित कुंभ राशि के जातकों के लिए काफी शानदार रहेगी क्योंकि जीवनसाथी का साथ मिलेगा, लेकिन जैसे-जैसे वक्त व्यतीत होगा आपकी परेशानियां बढ़ने लगेंगी.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन में बाधाएं उत्पन्न होंगी, जिस कारण आप और आपका साथी दोनों परेशान रहेंगे.

Comments