भोपालपटनम में आईईडी ब्लास्ट, एसटीएफ के जवान घायल

भोपालपटनम में आईईडी ब्लास्ट, एसटीएफ के जवान घायल

 बीजापुर: सोमवार 13 अक्टूबर 25 को सुबह थाना भोपालपटनम क्षेत्रांतर्गत नेशनल पार्क एरिया के ग्राम चिल्लामरका के जंगल में सुरक्षा बलों की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।एरिया डॉमिनेशन डयूटी के दौरान माओवादियों के की ओर से लगाये गये प्रेशर आइईडी के ब्लास्ट (IED Blast) होने से 1 जवान को चोंट आई है। भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार बाद घायल जवान को Evacuate कर बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा जा रहा है।

5 दिन में दो जवान व एक बालक प्रेशर IED की चपेट में

घायल जवान की हालत सामान्य एवं खतरे से बाहर है। आपको बता दें कि 9 तारीख को प्रेशर आइईडी से पीडिया क्षेत्र का एक बालक घायल हुआ इसी तरह 11 तारीख को पुजारी कांकेर में कोबरा का जवान को भी प्रेशर आइईडी से पैर में चोंट लगी थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

सूत्रों ने बताया कि भोपालपटनम क्षेत्र के नेशनल पार्क में हुई घटना से घायल जवान को बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर भेजा जा रहा है। बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि की है।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments