ओटीटी पर आ रही है महाभारत ,जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?

ओटीटी पर आ रही है महाभारत ,जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम?

नई दिल्ली : Mahabharat हिंदी सिनेमा जगत का एक फेवरट माइथोलॉजिकल टॉपिक है, जिस पर समय-समय पर कई शानदार शोज और मूवीज बनाई जा चुकी हैं। खासतौर पर 80 के दशक में निर्देशक बी आर चोपड़ा की महाभारत ने दूरदर्शन पर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया था। अब दूरदर्शन न सही लेकिन प्रसार भारती ने महाभारत की कहानी को दोबारा से पेश करने की जिम्मेदारी उठाई है, जिसे चैनल के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।वेव्स महाभारत- एक धर्म युद्ध नामक वेब सीरीज लेकर आ रहा है, जो एआई जेनरेटेड है और इसका शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

ओटीटी पर आएगी महाभारत- एक धर्मयुद्ध
महाभारत को सिनेमा के आधार पर देखना दर्शकों को काफी पसंद आता है। आज भी यूट्यूब और कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एनिमेटेड वर्जन में इसका आनंद लिया जाता है। इसके साथ अब महाभारत को एआई अवतार में वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आया है, जिसका धमाकेदार ट्रेलर बीते 11 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्स के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - ननकी को ननकी स नही कुंवर सा जैसा मान देना होगा 

महाभारत- एक धर्मयुद्ध सीरीज के इस एआई जेनरेटेड ट्रेलर को देखकर आपको बी आर चोपड़ा की महाभारत की याद आ जाएगा। वेब सीरीज के ट्रेलर रिलीज के साथ मेकर्स ने एक्स कैप्शन में लिखा है- सभी युद्धों का युद्ध, सर्वकालिक महानतम कहानी, वेद व्यास द्वारा लिखित महाभारत को अब एआई के जरिए दोबारा से पेश किया जा रहा है। ये सिर्फ महाभारत नहीं, बल्कि एक महा एआई भी है। 

वेव्स की अगली पेशकश  एआई महाभारत- एक धर्मयुद्ध वेब सीरीज के 1 मिनट 54 सेकंड के इस लेटेस्ट ट्रेलर को देखकर आपकी भी एक्साइमटेंट हाई हो जाएगी और आप भी इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आएंगे। 

कब रिलीज होगी एआई महाभारत सीरीज

एआई महाभारत के ट्रेलर के साथ-साथ प्रसार भारती के वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म ने इसकी रिलीज डेट का भी एलान किया है। जिसके आधार पर 25 अक्टूबर को वेव्स ओटीटी प्लेटफॉर्म महाभारत- एक धर्मयुद्ध को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments