खरोरा : खरोरा से लगे शारदा डेयरी परिसर के अंदर स्थित CIL बाड़ी में सुरक्षा नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। प्रतिदिन यहां से मालवाहक ट्रकों में भारी मात्रा में मजदूरों को ओवरलोड करके ले जाया जाता है। ये वाहन न केवल माल से लदे रहते हैं बल्कि उनमें श्रमिकों को असुरक्षित तरीके से ऊपर तक बैठा दिया जाता है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह प्रवृत्ति कानूनन अपराध है और यात्रियों व मजदूरों की जान के लिए गंभीर खतरा बन चुकी है।गौरतलब है कि हाल ही में बंगोली गांव में एक ओवरलोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस हादसे के बाद पूरे देश में यातायात नियमों को लेकर सख्ती बरती गई थी और ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की बात कही गई थी। बावजूद इसके, CIL बाड़ी क्षेत्र में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। वहीं स्थानीय नागरिकों ने श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Comments