सरगुजा : शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक के विरुद्ध पिडिता ने थाना लखनपुर में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल 20 वर्षीय युवती को बरगला कर आरोपी युवक 25 मई 2025 को दरिमा एयरपोर्ट घूमाने ले गया। वापसी के दौरान युवक लाल दास निवासी ग्राम बगदर्री रात में महिला के घर ग्राम कटकोना में ठहर गया। घर के सभी लोग सो गये तब बदमाश युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
तब लेकर लगातार महिला को हवस का शिकार बनाता रहा। हालांकि मोबाइल फोन नं दोनों की नजदिकीया पहले बढ़ा दिया था एक दूसरे को पसंद करते थे। तथा कथित युवती को धोखे में रखकर युवक दुष्कर्म करता रहा जब पिडिता युवती ने युवक के सामने शादी करने की पेशकश की तो युवक साफ़ मुकर गया। अपने हालात दुःखी युवती ने 14 अक्टूबर दिन मंगलवार को लूटे आबरू की दास्तां लेकर युवती ने थाना उपस्थित आकर आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। लखनपुर पुलिस मामले में धारा 69 बीएनएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments