दुर्ग : जिले के पाटन में ढाबा और होटल की आड़ में अवैध शराब परोसने और बेचने के मामले में पाटन पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। पुलिस ने पाटन के 7 होटल और ढाबों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, इन होटल और ढाबा में देर रात तक अवैध तरीके से लोगों को बैठाकर शराब पिलाने और बेचने की शिकायतें मिल रही थी।
पाटन पुलिस ने बताया कि मंगलवार देर रात थाना पाटन क्षेत्र में संचालित होटल और ढाबों पर बड़ी कार्रवाई की गई। टीम को सूचना मिली थी कि कुछ होटल और ढाबा संचालक अपने प्रतिष्ठानों में गुपचुप तरीके से शराब पिला रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्काल दबिश दी और 7 होटल-ढाबा संचालकों को रंगे हाथ पकड़ा। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इन होटल और ढाबा संचालकों पर की गई कार्रवाई
- दिनेश मण्डेश (34 वर्ष), वार्ड-09 पाटन
- रोहित कुमार पेण्डरिया, महामाया पारा पाटन
- देवेन्द्र यादव (21 वर्ष), इंदिरा नगर पाटन
- ईश्वरी पटेल (42 वर्ष), महावीर चौक पाटन
- करन पटेल (26 वर्ष), महावीर चौक पाटन
- मोहन साहू (36 वर्ष), महादेव घाट अमलेश्वर
- शेख जाहिद (42 वर्ष), इंदिरा नगर पाटन
Comments