रेलवे कर्मचारी के साथ 9 लाख की ठगी,शिकायत दर्ज 

रेलवे कर्मचारी के साथ 9 लाख की ठगी,शिकायत दर्ज 

भिलाई : पुराने भिलाई थाना क्षेत्र में एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के साथ नया ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। जहां KYC कराने के बहाने एक वृद्ध पीड़ित को फसा के बैंक से पैसे निकाल लिए गए। थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पेंशन की KYC करने के बहाने वृद्ध पीड़ित को झाँसा दिया और मोबाइल में भेजी गई खतरनाक फाइल पर क्लिक करवा कर पीड़ित के तीन बैंक खातों से कुल ** ₹8.88 लाख** निकाले लिए।

शुरूआती जांच के मुताबिक, ठग ने खुद को DRM (डिविजनल रेलवे मैनेजर) कार्यालय का कर्मी बताया और पीड़ित का उस पर विश्वास होते ही उसने पीड़ित को IRCTC सेल्फ एप से जुड़ी बताई जाने वाली एक फाइल भेजी। पीड़ित ने जैसे ही उस फाइल पर क्लिक किया, मोबाइल हैक हो गया और मोबाइल के बैंकिंग ऐप्स और बाकि सेंसिटिव इनफार्मेशन भी उसने एक्सेस कर ली। इसके अलावा पीड़ित के तीन अलग-अलग खातों से चरणों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के समय पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने बातचीत के दौरान सरकारी अफसर होने का भरोसा दिलाया और पीड़ित इसको सरकारी कार्य का हिस्सा ही समझ रहा था, इसलिए उसने बिना शक के फाइल खोली पर यही एक क्लिक उसके लिए महँगा साबित हुआ।पुलिस फ़िलहाल इस मामले में डिजिटल फॉरेंसिक टीम की मदद से ट्रेसिंग कर रही है ताकि ट्रांज़ैक्शन के स्रोत और पैसों के आगे के मार्ग का पता लगाया जा सके।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments