रायपुर : विधायक अनुज शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगो के बीच पहुँच कर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक अपने विधायक कार्यलय खरोरा में लोगो के बीच रह कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान भी किया। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं क्षेत्रवाशियों को दिया दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और पूरे क्षेत्रवाशियों से निवेदन करूँगा की इस दिवाली कि खरीदी अपने लोकल बाजार से करे ताकि सभी वर्ग के लोग अच्छे से दिवाली मना सके| उन्होंने बताया की जनता की हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करना हमारा संकल्प है|
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
हम जनदर्शन के माध्यम से लोगो की छोटी बड़ी समस्याओं का निराकारण किया जाता है।जनदर्शन का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाना है। आम आदमी को छोटे-छोटे काम के लिए भटकना न पड़े, कर्मचारी-अधिकारी नियम-कानून का अड़ंगा लगाकर जनसामान्य को परेशान न करें।आम आदमी को परेशान कर शासन की छवि धूमिल करने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने सख्त चेतावनी दी है कि क्षेत्र के किसान, गरीब, मजदूर और अंतिम छोर के व्यक्ति को कोई परेशानी न हो, यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है। सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जमीनी स्तर पर हितग्राहियों को लाभान्वित करने संबंधित अधिकारी कमर कस लें, इसमें लापरवाही नहीं चलेगी। साथ ही विधायक ने क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के दशगात्र मे भी शामिल हुए |
इस अवसर पर धरसींवा विधानसभा क्षेत्र की जनमानस के साथ भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ,पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Comments