रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को जुआ/सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
इसी तारतम्य में दिनांक 15.10.25 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कालीबाडी चौक गांधी नगर स्थित शिव बजरंग मंदिर पास अंको में दांव लगाकर सट्टा संचालित करते आरोपी संतोष शर्मा, किशनदास बजाज, सुरीत भोई, उमेश साहू एवं शिव जाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 6,000 रूपये, सट्टा-पट्टी तथा डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 221/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 06 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. संतोष शर्मा पिता शिव कुमार शर्मा उम्र 48 साल निवासी लक्ष्मी नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
02. किशनदास बजाज पिता स्व. सामन दास बजाज उम्र 55 साल निवासी अंजली डोर मेट्री राधा स्वामी नगर भांठागांव थाना पुरानी बस्ती रायुपर।
03. सुरीत भोई पिता नोवीन भोई उम्र 52 साल निवासी कृष्णा काम्प्लेक्स के पीछे कृष्णा नगर गुढियारी थाना गुढियारी रायपुर।
04. उमेश साहू पिता स्व. रामेश्वर लाल साहू उम्र 39 साल निवासी क्रांति चौक सुदामा नगर थाना टिकरापारा रायपुर।
05. शिव जाल पिता स्व. बासुदेव जाल उम्र 30 साल निवासी गांधी नगर थाना सिटी कोतवाली जिला रायपुर।
Comments