भारत को लेकर अपनी टैरिफ नीतियों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार आलोचना झेल रहे हैं। ट्रंप को अमेरिका के अंदर ही भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों करीब 2 दर्जन अमेरिकी सांसदों ने ट्रंप को एक सार्वजनिक चिट्ठी लिखकर भारत के साथ बिगड़े संबंधों को तुरंत सुधारने की सलाह भी दी है।अब हाल ही में अमेरिका के शीर्ष डेमोक्रेटिक नेता रहम इमैनुएल ने डोनाल्ड ट्रंप को अहंकारी बताते हुए कहा है कि उन्होंने नोबेल पीस प्राइज के चक्कर में भारत के साथ 40 साल पुराने रणनीतिक संबंधों को बर्बाद कर दिया।
रहम इमैनुएल ने पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के दोस्ताना रवैये पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि उनके बेटे को पाकिस्तान से पैसा मिल रहा है इसीलिए ट्रंप पाक पर मेहरबान हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पूर्व सहयोगी और हाल तक ट्रंप प्रशासन के दौरान जापान में राजदूत रहे इमैनुएल ने बीते दिनों एक बयान में कहा, "उन्होंने सब कुछ बर्बाद कर दिया क्योंकि मोदी यह नहीं कहेंगे कि राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर करवाया है और इसीलिए ट्रंप नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार हैं।"
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
'ट्रंप ने सब बर्बाद कर दिया'
इमैनुएल ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक इंटरव्यू में कहा कि अमेरिका के लिए भारत मैन्युफैक्चरिंग और तकनीक और यहां तक कि सैन्य मामलों में भी चीन के खिलाफ एक बड़ा हथियार हो सकता था। उन्होंने कहा, "अमेरिका की पिछली सरकारों ने 40 सालों से रिश्तों को मजबूत और मधुर बनाया और अमेरिका के राष्ट्रपति ने इसे सचमुच बर्बाद कर दिया है।"
पाकिस्तान कनेक्शन पर सवाल
शीर्ष डेमोक्रेट ने यह आरोप भी लगाया कि ट्रंप ने अहंकार और पाकिस्तान से मिले पैसों की वजह से यह कदम उठाया। पाकिस्तान उनके बेटे और स्टीव विटकॉफ के बेटे, दोनों को पैसे दे रहा था।" दरअसल इमैनुएल स्टीव विटकॉफ के बेटे ज़ैक विटकॉफ का जिक्र कर रहे थे जो एक पाकिस्तानी कंपनी के सह-संस्थापक हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर, कथित तौर पर इस फर्म में हिस्सेदारी रखते हैं।
Comments