बालोद : वन विभाग बालोद की लापरवाही के चलते 2024 में किए गए कार्यों का भुगतान अब तक मजदूरों को नहीं हो पाया है। नाराज मजदूरों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्ट्रेट से दिवाली पर मजदूरी दिलाने की गुहार लगाई है.
बता दें कि बालोद परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन समिति दुग्गाबाहरा और मड़वापथरा के आरएफ 60 के जंगलों में मजदूरों ने वर्ष 2024 में कंटुल निर्माण, तार फेंसिंग, चेक डेम में सीलिंग का कार्य किया था, जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं होने के चलते मजदूरों को काफी समस्याएं हो रही है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
दिवाली को देखते हुए मजदूरों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उनको उनकी मजदूरी का भुगतान किया जाए, ताकि वे दिवाली मना सकें. मजदूरों ने बताया कि उन्होंने कई दफा अपने रेंजर और फॉरेस्ट गार्ड से मजदूरी देने की मांग की, लेकिन फॉरेस्ट गार्ड ने हमारी एक न सुनी और हमारे साथ उल्टा दुर्व्यवहार किया. अब थक हारकर कलेक्टर का दरवाजा खटखटाया है.
Comments