मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का गठन,रिवाबा जडेजा समेत ये 25 बने मंत्री

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का गठन,रिवाबा जडेजा समेत ये 25 बने मंत्री

गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का आज गठन हो गया है। सबसे पहले हर्ष संघवी ने शपथ ली है, उन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। उनके बाद जीतूभाई वाघाणी और पुरुषोत्तम सोलंकी ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार की नई कैबिनेट में 25 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें 3 महिलाएं हैं। पटेल समाज से CM समेत 8 मंत्री होंगे। 8 OBC, 3 SC, 4 ST और 3 महिलाएं हैं। 19 नए चेहरे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

भूपेंद्र पटेल कैबिनेट 3.0 में कौन-कौन ?

  1. प्रफुल्ल पैंसेरिया
  2. कुँवरजीभाई बावलिया
  3. ऋषिकेश पटेल
  4. कनु देसाई
  5. परसोतम सोलंकी
  6. हर्ष सांघवी
  7. प्रद्युम्न वाज
  8. नरेश पटेल
  9. पीसी बरंडा
  10. अर्जुन मोढवाडिया
  11. कांति अमृतिया
  12. कौशिक वेकारिया
  13. दर्शनाबेन वाघेला
  14. जीतूभाई वाघाणी
  15. रीवा बा जाडेजा
  16. डॉ.जयराम गामित
  17. त्रिकमभाई छंगा
  18. ईश्वरसिंह पटेल
  19. मनीषा वकील
  20. प्रवीण माली
  21. स्वरूपजी ठाकोर
  22. संजयसिंह महीडा
  23. कमलेश पटेल 
  24. रमन सोलंकी
  25. रमेश कटारा

बता दें कि गुजरात में नई कैबिनेट के गठन से एक दिन पहले गुरुवार को सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर राज्य के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। गुजरात मंत्रिमंडल में सीएम पटेल सहित 17 मंत्री थे। 8 कैबिनेट स्तर के मंत्री थे जबकि इतने ही राज्य मंत्री (एमओएस) थे।

पूरा मंत्रिमंडल क्यों बदला गया?

माना जा रहा है कि सीएम से गुजरात के लोग खुश हैं लेकिन मंत्रियों की ग्राउंड रिपोर्ट ठीक नहीं है। दूसरी वजह स्थानीय निकाय के चुनाव हैं जो बहुत जल्द होने वाले हैं। इसके साथ साथ बीजेपी कुछ पुराने दिग्गजों की भी वापसी की तैयारी कर रही है। साथ ही जिन मंत्रियों को हटाया गया है, उन्हें बड़े पद दिए जाएंगे। आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा कुल 182 सदस्यों वाली है। सीएम भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी।

PM मोदी संग हुई थी बड़ी बैठक

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात भाजपा के नेतृत्व, जिसमें मुख्यमंत्री, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल थे, उनके साथ लंबी बैठक की थी। इस बैठक में कैबिनेट विस्तार समेत संगठन की भूमिकाओं में नए चेहरों को शामिल करने पर चर्चा हुई थी। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि कार्यभार संभालने वाले सभी नए चेहरे गुजरात के लोगों से जुड़ें और अपनी भूमिका संभालने के तुरंत बाद उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दें।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments