बिलासपुर : न्यायधानी में शुक्रवार देर शाम अग्रसेन चौक के पास बड़ा हादसा टल गया। चलते वाहन में अचानक आग लगने से एक थार कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। हादसा शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है। हालांकि गाड़ी चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार, थार वाहन अग्रसेन चौक की ओर जा रही थी तभी अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोककर बाहर छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों ने पानी और रेत डालकर आग बुझाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
लेकिन तब तक गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। घटना के दौरान चौक पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग लगने के कुछ ही मिनटों में गाड़ी पूरी तरह राख हो गई। गनीमत रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, लेकिन शाम तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, हालांकि शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है।
Comments