भिलाई में गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत,शिकायत दर्ज

भिलाई में गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत,शिकायत दर्ज

 दुर्ग : भिलाई में एक गर्भवती महिला से अल्ट्रासाउंड के दौरान डॉक्टर द्वारा बैड टच कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। डॉक्टर की इस हरकत को देखकर पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत सुपेला थाना में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होते ही गुरुवार रात हड़कंप मच गया। इसके बाद डायग्नोसिस सेंटर के मालिक अपने राजनीतिक रसूख का प्रयोग करते हुए पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। डॉक्टर की इस हरकत से नाराज महिला ने छेड़छाड़ का केस वापस लेने से इनकार कर दिया। वहीं सुपेला थाना पहुंचकर पुलिस से एफआईआर की मांग करने लगी। इसके बाद देर रात ही पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

दरअसल यह गर्भवती महिला भिलाई टाउनशिप क्षेत्र की रहने वाली है। वह रूटीन अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नेहरू नगर स्थित इमेज डायग्नोसिस सेंटर पहुंची थी। जहां गुरुवार को डॉक्टर ने जांच के दौरान उससे छेड़छाड़ किया। पीड़ित महिला ने सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि डॉ. गिरीश वर्मा ने जांच के बहाने अपने ही प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। वहीं पेंट की चेन खोल दी और गलत हरकत करने की कोशिश की, जिससे महिला असहज हो गई। इस दौरान अल्ट्रासाउंड कक्ष में कोई नर्स भी उपस्थित नहीं थी।

इसके बाद पीड़ित ने अपने साथ हुई इस हरकत की बात पति को बताई, जिसके बाद दोनों पति-पत्नी ने इमेज डायग्नोस्टिक सेंटर नेहरू नगर के डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

मामले में दुर्ग शहर एएसपी सुखनंदन राठौर ने कहा कि डायग्नोसिस सेंटर में महिला से छेड़खानी की शिकायत प्राप्त हुई है। शिकायत पर सुपेला थाने में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। वहीं मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments