द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और त्रयोदशी तिथि रहेगी. साथ ही पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, ब्रह्म योग, इन्द्र योग, तैतिल करण और गर करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा शनिवार को धनतेरस का पर्व भी मनाया जाएगा. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो देवगुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव सभी 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा. आइए अब जानते हैं 18 अक्टूबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
सिंगल जातकों के लिए धनतेरस का दिन खास रहेगा क्योंकि आपके और आपके क्रश के बीच बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ेगा. वहीं, विवाहित जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि प्रेम संबंध में कुछ गलतफहमियां उत्पन्न होंगी.
वृषभ राशि
शादीशुदा जातक अपने साथी संग खुलकर बातचीत करेंगे, जिससे दोनों अपने विचारों को लेकर स्पष्ट होंगे. इसके अलावा घर का माहौल भी खुशनुमा रहेगा.
मिथुन राशि
विवाहित मिथुन राशि के जातक साथी संग अपने मन की बात कहने का साहस जुटाएंगे, जिससे रिश्ते में मजबूती आएगी और शनिवार का दिन खास बनेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
कर्क राशि
सिंगल कर्क राशि के जातकों को देवगुरु बृहस्पति की कृपा से अपना सोलमेट मिल सकता है. वहीं, जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनके लिए भी ये दिन अच्छा रहेगा. ज्यादातर समय आप अपने प्रेमी के साथ रहेंगे और नए पल बनाएंगे.
सिंह राशि
विवाहिक सिंह राशि के जातकों को अपने साथी के स्वभाव में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसके कारण रिश्ते में अस्थिरता आएगी और वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातक अपने दिल की भावनाएं खुलकर जीवनसाथी के सामने व्यक्त करेंगे, जिससे दोनों के मन में चल रही उथल-पुथल शांत होगी.
तुला राशि
सिंगल तुला राशि के जातक यदि लंबे समय से किसी के लिए कुछ महसूस कर रहे हैं तो उसे शब्दों में ढालने का समय आ गया है. बिना डरे शनिवार को उनसे अपनी बात कह दें. वहीं, शादीशुदा जातक जीवनसाथी संग बात करने में प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता नहीं मिलेगी.
वृश्चिक राशि
अविवाहित वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर देवगुरु बृहस्पति गोचर का शुभ प्रभाव पड़ रहा है. उम्मीद है कि आपके लिए किसी बड़े घर से शादी का रिश्ता आएगा. वहीं, शादीशुदा लोग अपने साथी के प्यार और साथ के लिए दिनभर तरसते रहेंगे.
धनु राशि
विवाहित धनु राशि के जातकों को भावनात्मक रूप से खुद को स्थिर रखने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जीवनसाथी से मन-मुटाव होगा.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के जातक साथी संग रिश्ते में आई दूरियों को कम करने के लिए प्रयास करेंगे, जिसमें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है.
कुंभ राशि
विवाहित कुंभ राशि के जातक धैर्य से काम लेंगे और साथी के दृष्टिकोण को समझने का प्रयास करेंगे तो आप दोनों के बीच आए मन-मुटाव कम होंगे. साथ ही मिलकर नए खुशी के पल बनाएंगे.
मीन राशि
शादीशुदा जातक अपनी वाणी में मधुरता और व्यवहार में संयम लाएंगे तो उसका सकारात्मक प्रभाव प्रेम जीवन पर भी पड़ेगा. आपका साथी आपकी बातों पर गौर करेगा और रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करेगा.
Comments