पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. फिर लिया यूटर्न

पीएम मोदी की माँ को गाली देने वाले नौशाद खान को कांग्रेस ने दिया विधायकी का टिकट.. फिर लिया यूटर्न

पटना: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी किये गए अपने लिस्ट में बड़ा बदलाव किया है। पार्टी ने दरभंगा जिले के जाले सीट से अपने उम्मीदवार को बदल दिया है।यहाँ से अब ऋषि मिश्रा कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार होंगे। हालांकि ऋषि राजद के नेता है, जबकि बंटवारे के दौरान यह सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इससे पहले यहाँ से नौशाद खान को टिकट दिया गया था।

क्यों कटा नौशाद का टिकट?

बता दें कि, नौशाद खान वही कांग्रेस नेता है जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को गाली देने का आरोप है। नौशाद पर इस मामले में पुलिस में प्रकरण भी दर्ज है और वह कथित तौर पर फरार भी चल रहा है। उसे अपने अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी जिसे, कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। कांग्रेस की लिस्ट सामने आने के बाद इस पर काफी विवाद हुआ था, हालांकि अब ऋषि मिश्रा को कैंडिडेट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि, कांग्रेस लिए यह सीट पहले भी विवादों में घिरी रही है। बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मशकूर उस्मानी को उम्मीदवार बनाया था। तब उनको लेकर भी विवाद हुआ था।दूसरी एनडीए के मुख्या घटक दल भाजपा ने जले सीट से जीवेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है। जीवेश भाजपा के दिग्गज विधायक है और मौजूदा कार्यकाल में वह नीतेश मंत्रिमण्डल में भी शामिल थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें कुल 48 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए थे। विपक्षी इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस बिहार में राजद, लेफ्ट समेत दलों के साथ चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवारों और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।

सीटों का बंटवारा अब भी साफ़ नहीं

कांग्रेस ने भले ही पहली सूची जारी कर दी है, लेकिन महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग का एलान नहीं किया है। सूची में कई अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीटों के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इनमें बथनाहा (एससी) से इंजीनियर नवीन कुमार, कोरहा (एससी) से पूनम पासवान, और मनीहारी (एसटी) से मनोहर प्रसाद सिंह के नाम शामिल हैं। इसके अलावा, खगड़िया से डॉ. चंदन यादव, भागलपुर से अजीत कुमार शर्मा, और औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह का नाम भी सूची में शामिल हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments