NEET PG Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

NEET PG Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे अब एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एमसीसी की ओर से राउंड-1 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है।

बता दें, एमसीसी की ओर से नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन शुरू करने के साथ-साथ नीट पीजी बुलेटिन भी जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी एमसीसी की ओर नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

NEET PG Counselling 2025: ऐसे करें राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन

एमसीसी की ओर से राउंड-1 की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां कुछ आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जिनकी मदद से उम्मीदवार स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  1. नीट पीजी राउंड-1 की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करें।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर पीजी मेडिकल सेक्शन पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  4. अब नीट रोल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
  5. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट करें।
  6. फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

चार चरणों में होगी काउंसलिंग

एमसीसी की ओर से नीट पीजी काउंसलिंग चार चरणों में पूरी की जाएगी। बता दें, अंतिम चरण स्ट्रे राउंड होगा। नीटी पीजी कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग भी करना होगा। इसके साथ ही नीट पीजी का शेड्यूल कभी भी जारी किया जा सकता है। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि नीट शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए वे समय-समय पर एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in विजिट करते रहें। 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments