किरंदुल :किरंदुल नगरपालिका क्षेत्र में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।बता दें वार्ड क्रमांक 07 स्थित शासकीय माध्यमिक शाला बैलाडीला में एनएमडीसी द्वारा 90 लाख की लागत से नवनिर्मित बिल्डिंग का शुक्रवार सांसद महेश कश्यप,विधायक चैतराम अटामी व जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने लोकार्पण किया।तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 02,वार्ड क्रमांक 11 एवं वार्ड क्रमांक 18 में स्ट्रीट लाईट का लोकार्पण किया गया।मौके पर किरंदुल नगरपालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह,मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशिभूषण महापात्र,एनएमडीसी एजीएम एच आर दीपक पाल,एस आर गावड़े,एएमएनएस महाप्रबंधक वाई वी राघवेलु,उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी एवम अन्य उपस्थित थे।