धनतेरस पर विधायक जनक ध्रुव ने ग्राम मेड़कीडबरी में किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

धनतेरस पर विधायक जनक ध्रुव ने ग्राम मेड़कीडबरी में किया सामुदायिक भवन का भूमि पूजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : धनतेरस के शुभ अवसर पर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शनिवार को छुरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम मेड़कीडबरी पहुंचे। जहां ग्राम वासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किये,इस दौरान उन्होंने ग्राम में बनने वाले सामुदायिक भवन का विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।वहीं ग्राम मेड़कीडबरी के युवाओं के मांग पर एक लाख रुपए की जिम सामाग्री देने की घोषणा भी की। जिस पर गांव के सभी नवयुवकों ने विधायक जनक ध्रुव का धन्यवाद ज्ञापित किये।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। भूमि पूजन के उपरांत विधायक ध्रुव ने सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास हमेशा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहता हूं। ग्रामीण अंचलों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार प्राथमिकता में है, जिससे गांवों में सामाजिक, सांस्कृतिक और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सकें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -जो अपनी कमी से नही सीखते वों सदैव कमतर ही रहतें हैं 

विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण होने से ग्रामवासियों को एक स्थायी स्थल मिलेगा, जहां सामाजिक कार्यक्रम, बैठकें और जनकल्याणकारी गतिविधियाँ आयोजित की जा सकेंगी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्यों में सहयोग की अपील भी की।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि, कांग्रेस कार्यकर्ता और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय जनप्रतिनिधि बिगेन्द्र ठाकुर ने किया और सभी ने विधायक ध्रुव के विकास कार्यों की सराहना की।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments