भारत पदयात्रा की तैयारियों को लेकर सांसद लोकसभा राधेश्याम राठिया ने ली बैठक

भारत पदयात्रा की तैयारियों को लेकर सांसद लोकसभा राधेश्याम राठिया ने ली बैठक

रायगढ़ : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भारत पदयात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की भावना को सशक्त करने हेतु किया जा रहा है। रायगढ़ जिले में यह पदयात्रा आगामी 12 नवंबर 2025 को घरघोड़ा से प्रारंभ होकर तमनार में संपन्न होगी। साथ ही सांसद खेल महोत्सव का आयोजन ग्रामीण स्तर से लेकर संसदीय क्षेत्र स्तर तक होगा, जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाईन पोर्टल पर लॉग इन कर अपने पसंदीदा खेल का चयन करते हुए 27 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकते है।

उक्त आयोजन की तैयारियों को लेकर लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने आज जनपद पंचायत धरमजयगढ़ के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने आयोजन की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौके पर सांसद राठिया ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जनपद पंचायत सीईओ को प्रत्येक विकासखंड से 5 हजार प्रतिभागियों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि पंजीयन कार्य को समय-सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाए ताकि आयोजन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। बैठक में नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। आगामी रणनीति को अंतिम रूप देने हेतु सांसद श्री राठिया की अध्यक्षता में 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुनः बैठक आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -जो अपनी कमी से नही सीखते वों सदैव कमतर ही रहतें हैं 

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायगढ़ ने जानकारी दी कि सांसद खेल महोत्सव के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन संकुल स्तर पर 27 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जाएगा। इसी तरह विकासखंड स्तर पर 17 से 22 नवंबर, जिला स्तर पर 8 से 12 दिसंबर, संसदीय क्षेत्र स्तर पर 22 से 25 दिसंबर 2025 आयोजित होगी।  इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष धरमजयगढ़ लीनव राठिया,  अरुणधर दीवान, नरेश पंडा, सत्यानंद राठिया, जगन्नाथ पाणिग्राही, विकास केडिया,  पवन शर्मा, धनराज मरकाम डिप्टी कलेक्टर प्रभारी सहायक संचालक रायगढ़, प्रवीण कुमार भगत एसडीएम धरमजयगढ़, जीवन लाल नायक, कौशल ठेठवार प्रभारी खेल अधिकारी सारंगढ़, सुनील निराला खेल विभाग, जशपुर एवं जिला रायगढ़, सारंगढ़ एवं जशपुर के अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments