थामा के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान,तीन हीरोइन संग करेंगे रोमांस

थामा के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे आयुष्मान,तीन हीरोइन संग करेंगे रोमांस

बॉलीवुड अगले साल सितारों से सजी एक धमाकेदार फिल्म के लिए तैयार है. आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत स्टारर अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो दो की रिलीज डेट का पता चल गया है. वहीं मेकर्स ने फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. वहीं सभी को एक साथ एक ही फिल्म में देखना काफी मजेदार होने वाला है.यह फिल्म होली यानी 4 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी. ये फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल डोज होने वाली है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -जो अपनी कमी से नही सीखते वों सदैव कमतर ही रहतें हैं 

फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज:- फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और रेणु रवि चोपड़ा ने किया है, जबकि क्रिएटिव प्रोडक्शन का नेतृत्व जूनो चोपड़ा ने किया है. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना ​​है कि आयुष्मान की बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग, सारा का ऑन-स्क्रीन आकर्षण, वामिका की तीव्रता और रकुल के करिश्मे का मेल इस फिल्म को हर उम्र के दर्शकों के लिए देखने लायक बना देगा. हालांकि फिल्म की कहानी को फिलहाल के लिए सीक्रेट रखा गया है. ताकि फैन्स को पूरी तरह से सरप्राइज मिल सके. लेकिन कहानी के टाइटल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कहानी पति और पत्नी के साथ-साथ दो और किरदार के उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली है. वहीं ये फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा मानी जा रही है.

मेकर्स को है स्टार कास्ट पर भरोसा:- यह फिल्म चारों कलाकारों आयुष्मान खुराना, सारा अली खान, वामिका गब्बी और रकुल प्रीत के लिए एक शानदार सहयोग होने वाला है. सभी स्टार्स इंडस्ट्री में अपनी अलग-अलग मजबूत पहचान बना चुके हैं. मेकर्स को अपनी स्टार कास्ट पूर भरोसा है कि सभी मिलकर इस फिल्म को शानदार बनाएंगे.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments