बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले में दीपावली पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रणबीर शर्मा ने बीते दिवस शाम 7 बजे बेमेतरा कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित अस्थायी पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों से पटाखा विक्रय हेतु आवश्यक लाइसेंस, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता एवं सुरक्षा मानकों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक पटाखा दुकान पर अग्निशमन यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों तथा दुकानों के बीच उचित दूरी रखी जाए ताकि किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दुकानें केवल उन्हीं स्थानों पर लगें, जहाँ जिला प्रशासन द्वारा अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -जो अपनी कमी से नही सीखते वों सदैव कमतर ही रहतें हैं
निरीक्षण के दौरान उन्होंने पटाखा विक्रेताओं को सावधानी बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के खुले बिजली कनेक्शन, दीया या धूपबत्ती का उपयोग दुकानों के आसपास न करें। बच्चों को पटाखे जलाते समय बड़ों की निगरानी में ही अनुमति दें।पानी की बाल्टी या रेत भरी बोरी पास में रखें ताकि आग लगने पर तुरंत नियंत्रण किया जा सके। लाइसेंस प्राप्त कंपनियों के ही पटाखे बेचे जाएं, अवैध या निम्न गुणवत्ता वाले पटाखों की बिक्री पूर्णतः वर्जित है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपावली पर्व के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा और अग्निशमन दल की विशेष गश्त की व्यवस्था की जाए तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अवैध पटाखा विक्रय की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए।उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि पटाखे जलाते समय सुरक्षा और पर्यावरण दोनों का ध्यान रखें, कम ध्वनि व प्रदूषण रहित पटाखों का ही उपयोग करें, ताकि पर्व खुशियों के साथ-साथ सुरक्षित वातावरण में मनाया जा सके।
Comments