बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : जिले में दीपावली पर्व के अवसर पर पारंपरिक रूप से कुम्हारों एवं ग्रामीण शिल्पकारों द्वारा मिट्टी के दीये तैयार किए जाते हैं, जिन्हें वे बाजारों में विक्रय हेतु लाते हैं। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि मिट्टी के दीयों की बिक्री करने आने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ध्यान रखा जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में इन विक्रेताओं से किसी भी प्रकार का कर या शुल्क नहीं वसूला जाएगा। साथ ही आम नागरिकों को पर्यावरण के अनुकूल मिट्टी के दीयों का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, ताकि पारंपरिक कला को बढ़ावा मिले और स्थानीय कारीगरों की आजीविका सुदृढ़ हो सके।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -जो अपनी कमी से नही सीखते वों सदैव कमतर ही रहतें हैं
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी स्तर पर अव्यवस्था या कर वसूली की शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस पहल का उद्देश्य पारंपरिक मिट्टी कला को संरक्षण देना, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना और दीपावली पर्व को पर्यावरण-मित्र ढंग से मनाने को प्रोत्साहित करना है।
Comments