द्रिक पंचांग के अनुसार, 21 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या और आश्विन तिथि रहेगी. साथ ही चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, विष्कुम्भ योग, प्रीति योग, नाग करण और किस्तुघन करण का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा मंगल देव को समर्पित मंगलवार के दिन चंद्र ग्रह राशि परिवर्तन होगा, जिसका प्रभाव सभी राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा. चलिए अब जानते हैं 21 अक्टूबर 2025 के प्रेम राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के लिए यह दिन खुशियों से भरा रहेगा. आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताकर संतुष्टि मिलेगी. जो लोग सिंगल हैं, उन्हें किसी खास दोस्त की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातकों के जीवन में परेशानियों का आगमन होगा. आपका साथी आपकी बातों को गलत समझ सकता है, जिसके कारण आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ेंगी. वहीं, सिंगल लोगों के लिए किसी दोस्त का रिश्ता शाम बाद आ सकता है.
मिथुन राशि
शादीशुदा मिथुन राशि के जातकों को जीवनसाथी से कुछ समय के लिए दूर जाना पड़ सकता है. इस कारण मन परेशान रहेगा. इसके अलावा आप उन्हें बहुत ज्यादा मिस भी करेंगे.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातक गुस्से में बिना सोचे समझे जीवनसाथी से कुछ ऐसी बातें बोल सकते हैं, जिससे उन्हें बहुत ज्यादा दुख होगा. इसके अलावा आपकी शादीशुदा जिंदगी में नकारात्मकता का भी वास होगा.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक खुश रहेंगे क्योंकि जीवनसाथी का सहयोग दिनभर मिलेगा. इसके अलावा वह आपसे अपने प्यार का इजहार बहुत ही अच्छे अंदाज में एक बार फिर से कर सकते हैं. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए शादी का रिश्ता किसी रिश्तेदार के घर से आ सकता है.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों को जीवनसाथी से कुछ कड़वी बातें सुनने को मिलेंगी. इसके अलावा आप पर झूठा आरोप भी लग सकता है, जिससे आपको बहुत दुख होगा. वहीं, सिंगल जातकों को मां-बाप की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा.
तुला राशि
सिंगल तुला राशि के जातकों की किसी खास व्यक्ति से दोस्ती हो सकती है. उम्मीद है कि यह दोस्ती जल्द प्यार में बदल जाएगी. वहीं, जो लोग शादीशुदा हैं, उन्हें जीवनसाथी के साथ वक्त बिताने का समय नहीं मिलेगा, बल्कि किसी बात की टेंशन दिनभर रहने वाली है.
वृश्चिक राशि
विवाहित वृश्चिक राशि के जातक किसी भी छोटी बात पर गुस्सा न करें, नहीं तो रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. इसके अलावा जीवनसाथी की नाराजगी का भी कुछ दिनों तक सामना करना पड़ेगा. वहीं, जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए यह दिन सामान्य रहेगा. न तो करियर में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और न ही जीवन में हमसफर का आगमन होगा.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातक अपने साथी से दूर-दूर रहेंगे, जिस कारण लड़ाई नहीं होगी लेकिन मन में पुरानी बातों को लेकर बेचैनी रहने वाली है. इसके अलावा सेहत का भी साथ दोपहर बाद नहीं मिलेगा.
मकर राशि
विवाहित मकर राशि के जातकों का रिश्ता यदि जीवनसाथी के साथ सही नहीं चल रहा है तो आप दोनों एक बार फिर अपने रिश्ते को बचाने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा कुछ समय अकेले में बातचीत करेंगे और पुराने मुद्दों का हल निकालने की कोशिश करेंगे.
कुंभ राशि
हाल के दिनों में जिन लोगों का रिश्ता पक्का हुआ है, वह अपने होने वाले जीवनसाथी के साथ डेट पर जा सकते हैं. वहींं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है उनका दिन जीवनसाथी से दूर रहकर अच्छा व्यतीत होगा.
मीन राशि
विवाहित मीन राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. यदि आप अपने प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा कदम उठाने वाले हैं तो उसमें जीवनसाथी का साथ नहीं मिलेगा. इसके अलावा आपको उनकी नाराजगी का भी सामना करना पड़ेगा.
Comments