खामेनेई ने ट्रंप पर लगाए बड़े आरोप,आप आंतकवादी हैं, ईरान के दुश्मन हैं

खामेनेई ने ट्रंप पर लगाए बड़े आरोप,आप आंतकवादी हैं, ईरान के दुश्मन हैं

ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा, वो शेखी बघारते हैं कि उन्होंने ईरान पर बमबारी करके उसके परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ख़ूब, आपके सपनों में! खामेनेई ने आगे कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ खोखले शब्दों और अपनी मसखरी भरी बातों से, अधिकृत फ़िलिस्तीन में निराश ज़ायोनीवादियों में आशा जगाने और उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। अमेरिकी राष्ट्रपति की अधिकृत फ़िलिस्तीन यात्रा का मेरा विश्लेषण यही है।

ईरान की मिसाइलों ने मचाया था तहलका 

बारह दिनों के युद्ध के दौरान, ज़ायोनियों को इतना ज़बरदस्त झटका लगा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, और उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें इस निराशा से बाहर निकालने के लिए कब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन की यात्रा की। ज़ायोनियों को उम्मीद नहीं थी कि ईरानी युवाओं के हाथों से बनी एक मिसाइल अपनी लपटों और आग से उनके कुछ संवेदनशील शोध केंद्रों को राख में बदल देगी और हुआ यही। ईरानी मिसाइलें ज़ायोनी शासन के कई महत्वपूर्ण केंद्रों की गहराई में घुसकर उन्हें नष्ट करने में सक्षम थीं। ये मिसाइलें युवा ईरानियों द्वारा बनाई गई थीं। हमने इन्हें कहीं और से नहीं खरीदा था।

ट्रंप को लेकर कह दी बड़ी बात

इसमें कोई संदेह नहीं कि गाजा में हो रहे युद्ध अपराधों में अमेरिका मुख्य सहयोगी है। अमेरिकी संसाधन और हथियार ज़ायोनी शासन को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उन्हें गाज़ा के निहत्थे लोगों पर गिराया जा सके। इस अपराध में अमेरिका भी एक सहयोगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि वे आतंकवाद से लड़ रहे हैं। लेकिन इन हमलों में 20,000 से ज़्यादा बच्चे और शिशु शहीद हो चुके हैं। क्या ये बच्चे आतंकवादी थे?

खामेनेई का आरोप-आप आतंकवादी हैं...

अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि वे आतंकवाद से लड़ रहे हैं। चार साल, पांच साल और नवजात शिशुओं तक के बच्चों को आपने 20,000 से ज़्यादा लोगों को मार डाला है! क्या ये बच्चे आतंकवादी थे? आप आतंकवादी हैं! आप, अमेरिका, वो आतंकवादी हैं जिन्होंने दाएश को बनाया और उसे पश्चिम एशिया में फैलाया। आप उन्हें किसी दिन इस्तेमाल करने के लिए रिज़र्व में रखते हैं। दाएश के कई तत्व वर्तमान में अमेरिका के नियंत्रण में हैं। उन्हें कहीं न कहीं रखा गया है ताकि वे जब चाहें, जहां चाहें इस्तेमाल कर सकें।

आप ईरान के दुश्मन हैं

अगर किसी देश के पास परमाणु उद्योग है, तो उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह बताने का अधिकार आपको किसने दिया है? दुनिया में आपकी क्या हैसियत है? ईरान के पास परमाणु क्षमता और परमाणु उद्योग है या नहीं, इससे अमेरिका को क्या लेना-देना? अमेरिका आतंकवाद का सच्चा उदाहरण है। वह दावा करता है कि वह ईरानी जनता के पक्ष में है। वह झूठ बोल रहा है! अमेरिकी प्रतिबंध किसके खिलाफ हैं? वे ईरानी जनता के खिलाफ हैं। आप ईरानी राष्ट्र के दुश्मन हैं। आप ईरानी राष्ट्र के मित्र नहीं हैं।

अमेरिका ने पश्चिम एशिया के विभिन्न देशों में ये सारे सैन्य अड्डे क्यों स्थापित किए हैं? आप यहां क्या कर रहे हैं? इस क्षेत्र का आपसे क्या लेना-देना है? कुछ राष्ट्रों के विरुद्ध बल प्रयोग प्रभावी हो सकता है, लेकिन ईश्वर की कृपा से यह ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध कभी भी प्रभावी नहीं होगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments