रायपुर: छुरा नगर के युवा पत्रकार परमेश्वर राजपूत के जन्मदिन के अवसर पर छत्तीसगढ़ फिल्म जगत के सुपर स्टार कलाकार अमलेश नागेश ने भेंट कर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अमलेश नागेश ने कहा कि परमेश्वर राजपूत अपने निष्पक्ष और जनसरोकार से जुड़े पत्रकारिता कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने उनकी दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बीच मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई वहीं अमलेश नागेश ने अपने आने वाली फिल्म की शुटिंग के बीच पहुंचने हेतु पत्रकार परमेश्वर राजपूत को अबुझमाड़ आने का न्यौता भी दिया।
पत्रकार परमेश्वर राजपूत ने भी कलाकार अमलेश नागेश का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए गौरव का क्षण है कि प्रदेश के ख्यातनाम कलाकार ने समय निकालकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
वहीं जन्म दिन के अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार साथी सभी ने परमेश्वर राजपूत को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं।
Comments