अपने ही बेटे की हत्या! बहू से थे पूर्व DGP के अवैध संबंध

अपने ही बेटे की हत्या! बहू से थे पूर्व DGP के अवैध संबंध

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला के मनसा देवी कॉपलेक्स (एमडीसी) में पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत ने नया मोड़ लिया है।

पुलिस ने हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज किया है। जिसमें पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी, बेटी, बहू पर केस दर्ज किया गया है।

इस केस में अहम बात है यह है कि पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी बहू के अवैध संबंधों का दावा किया गया है। खुद उसके बेटे अकील अख्तर ने अपने पिता और पत्नी के अवैध संबंधों का जिक्र एक वीडियो में किया था।

 मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील की मौत कु​छ​ दिनों पहले ही में हुई थी। सबसे पहले यह बात सामने आयी थी कि ड्रग ओवरडोज के चलते अकील की मौत हुई है, लेकिन मामले में पड़ोसी शमसुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि अकील अख्तर की पत्नी और पिता के बीच अवैध संबंध थे, जिसमें रजिया सुल्ताना भी शामिल थी।

इस घटना के तुरंत बाद ही पूर्व डीजीपी अपने बेटे के शव को यूपी के सहारनपुर ले गए थे। उधर, पड़ोसी शमशुद्दीन ने पंचकुला के पुलिस कमिश्नर को शिकायत सौंपी थी। इसे आधार बनाकर पंचकूला मनसा देवी पुलिस थाने में मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, पुत्रवधू व बेटी के खिलाफ 103 (1), 61 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।

16 अक्टूबर को लाया गया था अस्पताल

गौरतलब है कि 16 अक्टूबर की देर रात पंचकूला में मौत हो गई थी। परिवार ने बताया था कि दवाइयों की ओवरडोज के कारण उसकी मौत हुई थी। पंचकूला में जब अकील को अस्पताल लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो गई थी। 35 साल के अकील मुस्तफा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील थे। इससे पहले, अकील अख्तर का 27 अगस्त का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा था कि परिवार के लोग उसकी हत्या करने के लिए साजिश रच रहे हैं। वीडियो में अकील ने कहा था कि उसके पिता और पत्नी के अवैध संबंध हैं।

डीसीपी ने गठित की एसआईटी

पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि इस केस में प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई थी और पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। डीसीपी ने बताया कि बाद में सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और वीडियो सामने आए, जो अकील की मौत से पहले के बताए जा रहे हैं और इनमें निजी विवाद और अपनी जान को खतरे की आशंका जाहिर की गई थी। पंजाब के मलेरकोटला निवासी शमशुद्दीन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। अब 20 अक्तूबर को हत्या का का मामला दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि एसीपी रैंक अधिकारी की निगरानी में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है और जो इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच करेगी।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments