नांदघाट पुलिस की मवेशी तस्करी पर सख्त कार्यवाही,16 नग गौवंश से भरी वाहन, एक आरोपी गिरफ्तार

 नांदघाट पुलिस की मवेशी तस्करी पर सख्त कार्यवाही,16 नग गौवंश से भरी वाहन, एक आरोपी गिरफ्तार

 बेमेतरा :प्रार्थी विवेक शुक्ला उम्र 46 साल ग्राम नांदघाट थान नांदघाट जिला बेमेतरा ने एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 20.10.2025 रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.10.2025 को रात में इसे सूचना मिला कि एक आईसर वाहन क्रमांक सी जी 15 डी जेड 8001 में बहुत सारे गौवंश पालतु पशुओं को रस्सी से बांधकर बिना चारा पानी भुसा दिये बिना ठुस ठुस कर वाहन में कुरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना ले जा रहे है यह जाकर देखा तो आईसर कमांक सी जी 15 डी जेड 8001 में 11 नग गाय 05 नग बछड़ा/बछिया कुल 16 नग गौवंश पालतु पशुओं को आईसर वाहन का चालक मनोज कुमार यादव पिता स्व. हीरा यादव उम्र 36 साल ग्राम बडाटोला,थाना जगदीशपुर जिला भजपुर (बिहार) एवं उसका एक हेल्पर द्वारा आईसर वाहन आईसर कमांक सीजी 15 डी जेड 8001 में 11 नग गाय 05 नग बछड़ा/बछिया कुल 16 नग गौवंश पालतु पशुओं को रस्सी से बाधकर बिना चारा पानी भुसा दिये बिना ठुस ठुस कर वाहन में कुरतापूर्वक भरकर परिवहन करते कत्लखाना ले जा रहे थे कि रिपोर्ट पर थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा छ.ग. कृषक पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4,6,10, पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11, (घ) पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी के विरूध्द्ध आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर को अपराध विवेचना हेतु थाना स्टाफ के साथ लगाया गया।

प्रकरण में घटना में प्रयुक्त उक्त आईसर वाहन आईसर कमांक सीजी 15 DZ 8001 में 11 नग गाय, 05 नग बछड़ा/बछिया कुल 16 नग गौवंश एवं 01 नग मोबाईल, कुल जुमला किमती 5,50,000/- रूपये को जप्त किया गया। 

प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी मनोज कुमार यादव पिता स्व. हीरा यादव उम्र 36 वर्ष, ग्राम बडाटोला,थाना जगदीशपुर, जिला भजपुर, बिहार को 20 अक्टूबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया एवं एवं एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को माननीय न्याय किशोर बोर्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक लेखराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक यागेश्वर देशमुख, प्रधान आरक्षक खुलेश्वर गायकवाड, विजय शुक्ला, आरक्षक संजय साहू, प्रताप यादव, आकाश राजपूत, रूपेन्द्र वर्मा, देवनारायण साहू, अजय गोयल एवं अन्य स्टाफ व गौ सेवको की महत्वपूर्ण भुमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments