दुर्ग: जिला पुलिस कार्यालय ने प्रशासनिक कारणों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों और उप निरीक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। मंगलवार, 22 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार, दुर्ग जिले में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुचारू और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से तुरंत प्रभाव से दो अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के आदेश के अनुसार श्रद्धा पाठक, जो वर्तमान में महिला थाना, जिला दुर्ग की प्रभारी हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र, जिला दुर्ग में स्थानांतरित कर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही, थाना भिलाईनगर में तैनात उप निरीक्षक नीता राजपूत को महिला थाना, जिला दुर्ग का प्रभारी बनाया गया है।
Comments