परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद:बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव गुरुवार को गरियाबंद जिले के ग्राम चिखली, कस एवं धवलपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हर्षोल्लास से मनाए जा रहे मातर महोत्सव में सम्मिलित होकर ग्रामीणों के साथ परंपरागत उत्सव की खुशियों में भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया। विधायक ध्रुव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मातर महोत्सव हमारी संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है, जो गांवों में पारिवारिक और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि आज के बदलते परिवेश में भी ऐसे लोकपर्व हमारी पहचान को बनाए हुए हैं, जिनसे नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़े रहने की प्रेरणा मिलती है।
विधायक ने कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और क्षेत्रीय आवश्यकताओं की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
महोत्सव में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विधायक जनक ध्रुव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के पर्व समाज में प्रेम, सौहार्द और भाईचारे को मजबूत करते हैं।
