दंतेवाड़ा : सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाईपास रोड से 3 आरोपियों—संतोष कुमार मड़कामी, हड़मा मड़कामी (दोनों उड़ीसा निवासी) और राजमन कश्यप को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 4 किलो 730 ग्राम गांजा, 23,660 रुपये नकद, 2 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई। पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ख) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक किशोर जोशी सहित अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Comments