द्रिक पंचांग के अनुसार, 25 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और पंचमी तिथि रहेगी. साथ ही अनुराधा नक्षत्र, ज्येष्ठा नक्षत्र, शोभन योग, रवि योग, विडाल योग, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. हालांकि, शनिदेव को समर्पित शनिवार के दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा. आइए अब जानते हैं 25 अक्टूबर 2025 के लव राशिफल के बारे में.
मेष राशि
विवाहित मेष राशि के जातकों के प्रेमी का व्यवहार उनके प्रति अच्छा रहेगा. आपका साथी आपकी केयर करेगा और कुछ ऐसा नहीं कहेगा, जिससे आपको दुख हो.
वृषभ राशि
शादीशुदा वृषभ राशि के जातक जीवनसाथी के साथ मिलकर अपने वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने का प्रयास करेंगे. आप उनके साथ नई यादें बनाएंगे. इसके अलावा शनिवार को आपका अपने साथी से झगड़ा भी नहीं होगा.
मिथुन राशि
शनिवार का दिन प्रेम के दृष्टिकोण से विवाहित मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. आप दोनों को एक-दूसरे के प्रति आकर्षण का भाव महसूस होगा और बातचीत बढ़ेगी.
कर्क राशि
शादीशुदा कर्क राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आप अपने जीवनसाथी के साथ दिन के अंत में रोमांटिक डिनर का आनंद लेंगे.
सिंह राशि
जिन सिंह राशि के लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें प्रेम जीवन में थोड़े प्रतिकूल परिणाम मिलेंगे. आप अपने साथी से बातचीत करेंगे और पुराने विवादों को सुलझाने का प्रयास करेंगे.
कन्या राशि
शादीशुदा कन्या राशि के जातकों के जीवन में खूबसूरत मोड़ आ सकता है. आप अपने साथी के साथ दिल खोलकर बातचीत करेंगे और रिश्ते में आए मन-मुटाव को दूर करने का प्रयास करेंगे. सिंगल जातक किसी पार्टी में अपने लवमेट से मिल सकते हैं.
तुला राशि
यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उनके साथ शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस बारे में उनसे बात करने के लिए ये उपयुक्त समय है. शादीशुदा तुला राशि के जातकों के रिश्ते में प्रेम और समर्पण का भाव बना रहेगा.
वृश्चिक राशि
शादीशुदा वृश्चिक राशि के जातक शनिवार को अपने वैवाहिक जीवन का आनंद उठाते हुए नजर आएंगे. उम्मीद है कि आपका अपने जीवनसाथी से झगड़ा नहीं होगा, बल्कि पुराने विवादों का हल निकलेगा.
धनु राशि
जो लोग अपने जीवनसाथी से दूर रहते हैं, उनके रिश्ते में पहले से अधिक गहराई आएगी. आपका एक-दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा. वहीं, सिंगल धनु राशि के लोग किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं, जिनसे मिलकर आपको एक अलग अहसास होगा.
मकर राशि
शादीशुदा मकर राशि के जातकों को जीवनसाथी की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा. घर के किसी अन्य मसले का गुस्सा वो आपके ऊपर निकाल सकते हैं.
कुंभ राशि
शादीशुदा कुंभ राशि के जातकों को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिए अलग से समय निकालना होगा. उम्मीद है कि उस पल का आप पूरा लुत्फ उठाएंगे. सिंगल जातकों का शनिवार की शाम किसी दोस्त से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण मानसिक तनाव रहेगा.
मीन राशि
शादीशुदा मीन राशि के जातकों को किसी कारण जीवनसाथी से दूर जाना पड़ेगा, लेकिन आपके रिश्ते पर इन दूरियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. आप एक-दूसरे से दूर होते हुए एक-दूजे के करीब महसूस करेंगे. वहीं, सिंगल लोगों का दिन सामान्य रहेगा.

Comments