वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई,ट्रक और स्कॉर्पियो समेत 45 लाख का माल जब्त

वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई,ट्रक और स्कॉर्पियो समेत 45 लाख का माल जब्त

रायगढ़ : जिले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। कुरमापानी और गोर्रा के बीच अवैध रूप से कीमती लकड़ी की तस्करी करते हुए एक 18 चक्का ट्रक और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में लाखों रुपये की लकड़ी बरामद हुई है। टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।

जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ वनमंडल के सर्किल के कुर्मापाली से गोर्रा के बीच नहर के पास एक ट्रक में अवैध रूप से खैर और तेंदू की लकड़ी लोड की गई थी। छुईपारा निवासी महेंद्र यादव (26 वर्ष) को वन अमले ने मौके से हिरासत में लिया। इसके बाद ट्रक में लदी लकड़ियों को उर्दना काष्ठागार भेजा गया। इसी दौरान सूचना मिली कि तस्कर कोतरा रोड ओवरब्रिज के पास स्कॉर्पियो वाहन में मौजूद हैं, लेकिन वन विभाग की टीम को देखकर वे वाहन छोड़कर फरार हो गए। वन अमले ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर डीपो भेज दिया। स्कार्पियो वाहन का नंबर प्लेट हरियाणा पासिंग बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

मामले में एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पाली से गोर्रा मार्ग पर अवैध लकड़ी की लोडिंग की जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर दबिश दी गई, जहां से ट्रक और स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ियों का घनमीटर मापने के बाद ही कुल मात्रा और मूल्य का सटीक आंकड़ा सामने आएगा।

वन विभाग ने आरटीओ को पत्र लिखकर वाहनों के मालिकों की जानकारी मांगी है। अधिकारी ने बताया कि अवैध लकड़ी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल वन विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments