भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी के मैदान पर वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली, जिसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित शर्मा का ये 50वां शतक है, जिसमें सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में 2 साल के बाद शतकीय पारी देखने को मिली है, जिसमें इससे पहले उन्होंने साल 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली थी।
रोहित ने कोहली को छोड़ा पीछे
रोहित शर्मा जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में टेस्ट और टी20 दोनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान पहले ही कर दिया था, उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी से हटा दिया गया था। इसके बाद से सभी की नजरें रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर टिकी हुई थी, पर्थ के मैदान पर रोहित का बल्ला अधिक नहीं बोल पाया था, लेकिन उसके बाद एडिलेड के मैदान पर रोहित के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली और अब सिडनी के मैदान पर वह शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। रोहित शर्मा का वनडे फॉर्मेट में ये 33वां शतक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
वहीं रोहित अब ऑस्ट्रेलिया में एक विदेशी बल्लेबाज के तौर पर सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में विराट कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। रोहित का ये वनडे में ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक है, तो वहीं विराट कोहली ने जहां 5 शतकीय पारियां खेली हैं तो वहीं कुमार संगकारा ने भी 5 शतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी



Comments