खड़े ट्रकों से 680 लीटर डीजल चोरी कर ले उड़े अज्ञात चोर मामला दर्ज

खड़े ट्रकों से 680 लीटर डीजल चोरी कर ले उड़े अज्ञात चोर मामला दर्ज

सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र में वाहनों से डीजल चोरी का मामला कुछ अरसे बंद हो चुका था लेकिन अब एक बार फिर डीजल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनू प्रसाद यादव वल्द शंभू यादव 24 वर्ष साकिन अधौरा थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखंड) पेशा ड्राइवरी ने 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23 अक्टूबर दिन गुरुवार को ट्रक क्रमांक सीजी 04क्यू एल 3477 में रायपुर से सामान लोड कर अन्य लोड साथी ट्रको के साथ औरंगाबाद जाने के लिए निकले थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

सभी ट्रकों में कलेकर लोड था। रात्रि होने कारण लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीगीटाना में नरेंद्र ढाबा के पास हम सभी ट्रक चालक साथी अपने अपने ट्रक को खड़ी कर, खाना बना खाकर ट्रकों में सो रहे थे। 24 अक्टूबर की सुबह करीब 3 बजे कोई अज्ञात चोर द्वारा ट्रक क्रमांक सीजी 04क्यू एल 3477 से 300 लीटर डीजल कीमत 28500/- रूपये ,साथी ट्रक क्रमांक सीजी 15 ई ए 8004 से करीब 180 लीटर डीजल कीमती 17100/- रूपये ,ट्रक क्रमांक सीजी 15 इ ए 7004 से 200 लीटर डीजल किमती 19000/- कुल डीजल 680 लीटर- किमती 64600/ रू को अज्ञात चोर द्वारा ट्रकों के डीजल टैंक का ढक्कन तोड़ चोरी कर ले जाया गया। शिकायत पर लखनपुर पुलिस धारा सदर 305 (सी) बीएनएस का मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments