सोने की कीमतों में लगातार तेजी के बाद अब बीते कुछ दिनों में गिरावट देखी गई है. 25 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना और चांदी दोनों के दाम नीचे आए हैं. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना घटकर 1,24,510 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,14,140 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. देश के अन्य बड़े शहरों में भी इसी तरह की गिरावट देखने को मिल रही है.
क्यों घट रहे हैं सोने के दाम:- बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर की मजबूती और वैश्विक स्तर पर व्यापारिक तनाव में कमी का असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. निवेशक अब सोने से मुनाफा निकाल रहे हैं, जिससे दामों में दबाव बना हुआ है. साथ ही भारत-अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की उम्मीद ने भी गोल्ड मार्केट को थोड़ा ठंडा कर दिया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
चांदी के दाम भी गिरे:- सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. देशभर में चांदी का भाव घटकर 1,54,900 प्रति किलोग्राम पर आ गया है. पहले लंदन और अन्य विदेशी बाजारों में चांदी की कमी से कीमतें बढ़ रही थीं, लेकिन अब ग्लोबल सप्लाई सामान्य हो जाने के बाद रेट नीचे आने लगे हैं.
भारत में सोने-चांदी की कीमतें कैसे तय होती हैं:- भारत में गोल्ड और सिल्वर के रेट इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा तय किए जाते हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान, डॉलर-रुपया की विनिमय दर, आयात शुल्क (Import Duty) और मांग-आपूर्ति की स्थिति कीमतों को प्रभावित करती है. हर शहर में स्थानीय टैक्स और ज्वैलर्स के मुनाफे के अनुसार रेट में थोड़ा फर्क रहता है.



Comments