नितेश तिवारी की 4000 करोड़ी रामायण के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर शूटिंग तक की जानकारी से जुड़ी हर खबर पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रवी दुबे को लक्ष्मण के किरदार के लिए चुना गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रवी ने इस फिल्म को लेकर अपने अनुभव शेयर किए और बताया कि इस प्रोजेक्ट ने न सिर्फ उन्हें, बल्कि पूरी टीम को गहराई से बदल दिया है.
एक पॉडकास्ट में बात करते हुए रवी दुबे ने कहा, “यह किरदार मेरे लिए एक परिवर्तन जैसा था. मुझे पूरी तरह खुद को बदलना पड़ा ताकि किरदार को ईमानदारी से निभा सकूं, क्योंकि दर्शक तुरंत पहचान लेते हैं कि आप कब सच्चे हैं और कब दिखावा कर रहे हैं. मैंने अपनी पूरी दिनचर्या बदल दी. वास्तव में,हम सभी ने ऐसा किया, रणबीर कपूर ने भी. उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत कुछ त्याग दिया. यह फिल्म एक यज्ञ जैसी लगती है. हमने अपने आचरण, व्यवहार और भाषा, हर चीज़ में खुद को पात्रों जैसा ढालने की कोशिश की.”
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
रणबीर और यश के बारे में कही यह बात:- रवी दुबे ने रणबीर कपूर और यश दोनों की तारीफ करते हुए कहा, “रणबीर का औरा अद्भुत है. वे शांत, विनम्र और बेहद समर्पित हैं. उनमें एक बहुत ही कोमल एनर्जी है, जिसे हर कोई महसूस करता है. वहीं, यश बहुत ही मिलनसार और सच्चे इंसान हैं. दोनों अलग स्वभाव के हैं, लेकिन उतने ही दयालु और ईमानदार.”
रणबीर कपूर का त्याग और अनुशासन:- इस साल सितंबर में खबर आई थी कि रणबीर कपूर ने रामायण के लिए अपने लाइफस्टाल में कई बदलाव किए हैं. बताया गया है कि उन्होंने खुद को सात्त्विक आहार, सुबह जल्दी वर्कआउट और ध्यान जैसी दिनचर्याओं में ढाल लिया है ताकि भगवान राम के आध्यात्मिक अनुशासन को आत्मसात कर सकें. उन्होंने नॉनवेज और शराब दोनों छोड़ दी हैं और पूरी तरह शाकाहारी लाइफस्टाइल अपना ली है.
कहां तक पहुंचा रामायण का काम:- फिल्म रामायण: पार्ट वन की शूटिंग जून 2025 में पूरी हो चुकी है और निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म के पहले भाग की फाइनल एडिट भी लॉक कर दी है. फिल्म का रनटाइम तय कर लिया गया है और पूरी एडिटिंग लाइनअप फाइनल हो चुकी है. पहले राउंड का VFX पूरा हो चुका है और अब टीम अगले 300 दिनों तक पोस्ट-प्रोडक्शन और एडवांस्ड VFX पर काम करेगी.



Comments