परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शनिवार को गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चिखली पहुंचे, जहाँ उन्होंने यादव समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि सामुदायिक भवन समाज के लिए एकता, सहयोग और सामाजिक समरसता का प्रतीक होता है। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण से समाज के सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थायी स्थान उपलब्ध होगा। विधायक ने समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।
उन्होंने आगे कहा कि सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्य न केवल समाज की एकजुटता को मजबूत करते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी परंपराओं और संस्कृति से जोड़ने का माध्यम बनते हैं।
इस अवसर पर यादव समाज के पदाधिकारियों ने विधायक जनक ध्रुव का शाल और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया तथा समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीणजन, महिला एवं युवा वर्ग उपस्थित रहे।


